एन आई एन
पिथौरागढ़। सहकारी बैंक की विकास भवन शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत विजय पाटनी का चयन सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। विजय की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर झूलाघाट से हुई। विवेकानंद विद्या मंदिर से इंटर उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और ग्रामीण बैंक में चयनित हुए। ग्रामीण बैंक में कैशियर पद पर सेवा के बाद उनका चयन सहकारी बैंक में पीओ पद पर हुआ। विजय ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति को दिया है। विजय के पिता चंद्रशेखर पाटनी शिशु मंदिर के सेवानिवृत शिक्षक हैं और माता मोहिनी पाटनी गृहणी हैं।

error: Content is protected !!