
एन आई एन
पिथौरागढ़। जोहार वैली टैक्सी यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि बाहर से आने वाले टूरिस्ट वाहनों को मुनस्यारी तक ही संचालित किया जाएगा, इससे आगे जोहार वैली में लोकल टैक्सी चालक टूरिस्ट को ले जाएंगे। बैठक में लवराज निखुर्पा, गोकुल मर्तोलिया, राजेंद्र मर्तोलिया, मोहन दोसाद आदि मौजूद रहे।