एन आई एन
पिथौरागढ़ ।रविवार को गंगोलीहाट थाना अध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने गुप्त सूचना पर पनार रोड से कनारा को जाने वाले मार्ग पर हीरा सिंह निवासी ओली गांव को 14 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं जौलजीबी में चेकिंग के दौरान पुष्कर सिंह निवासी घताली को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। मुनस्यारी में डिगर सिंह निवासी जोशा को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। बलुवाकोट में संतोष सिंह निवासी गुईया को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई।