एन आई एन

पिथौरागढ़। नगर में पेयजल संकट से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मोस्टामानू में बने पेयजल टैंक पर पहुंचकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने कहा कि 100 करोड खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। यह योजना दुधारू गाय बनी हुई है योजना से मात्र 4 एमएलडी पानी लिफ्ट हो रहा है, जबकि इसकी क्षमता 12 एमएलडी की है। उन्होंने कहा कि जल्द पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश पंत, दीपक लुंठी, पवन पाटनी, राहुल लुंठी, निशांत उप्रेती, भुवन जोशी, महेश टम्टा , सुभाष पांडे, अनिल मेहरा, होशियार सिंह लुंठी, शंकर लाल, शमशेर महर, खीमराज जोशी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!