
एन आई एन
पिथौरागढ़। आगामी कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर सेना की सात कुमाऊं स्काउट 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक अस्थाई पोर्टरों की भर्ती करेगी। सेना भर्ती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासन ने बाहर से आने वाले युवाओं से अधिक किराया न लेने के निर्देश होटल मालिकों और टैक्सी चालकों को दिए है। अधिक किराया लेने पर कार्रवाई होगी। युवाओं के लिए स्कूलों और अन्य भवनों में आवास की व्यवस्था की गई है।