
एन आई एन
पिथौरागढ़। मुवानी कस्बे में जर्जर हाल सड़क से उड़ रही धूल और क्षतिग्रस्त नालियों को लेकर स्थानीय लोगों और विभिन्न विभागों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलदीप सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता धूल की समस्या से त्रस्त है लेकिन अधिकारी कुछ नहीं कर रहे। बैठक में नोंकझोंंक के बीच क्रसर स्वामियों द्वारा हर रोज सड़क पर तीन बार पानी का छिड़काव करने, लोक निर्माण विभाग द्वारा अप्रैल माह में गड्ढ़ों को पाटने के साथ ही जल संस्थान द्वारा व्यवस्थित लाइनों को ठीक करने का निर्णय हुआ। बैठक में थल थाना अध्यक्ष शंकर रावत, इंजीनियर मुकेश जुकरिया, इंजीनियर अजय, कमल किशोर भट्ट, राजस्व उप निरीक्षक हिमांशु नेगी, क्रसर स्वामी नरेंद्र देऊपा, विवेक चंद्र, नवीन तिवारी , समाजसेवी राम सिंह राठौड़, गोविंद भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।