एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ पीतांबर अवस्थी के अभियान से प्रभावित नेपाल के सामाजिक चिंतक गणेश नेपाली ने उनके पोस्टर को नेपाली भाषा में अनुवादित किया है। इस पोस्टर को नेपाल में जगह-जगह वितरित किया जा रहा है। एक भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक भागवत मंजरी राधिका दासी ने पोस्ट का लोकार्पण किया। बता दें कि डॉ.अवस्थी पहले ऐसे साहित्यकार हैं जिनकी पुस्तकों और अभियान को नेपाल में भी खासी सराहना मिल रही है। नेपाल के लोग डॉ. अवस्थी के प्रयासों को अपने यहां भी आगे बढ़ा रहे हैं। पोस्टर लोकार्पण के दौरान तीर्थराज पांडे, कृष्ण सिंह पेला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!