
एन आई एन
पिथौरागढ़। गैर सरकारी संस्था साई संस्कार फाउंडेशन के संस्थापक तुषार मदान ने आज राजकीय इंटर कॉलेज कुम्डार में भूगोल और राजकीय इंटर कॉलेज मायालेख में भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला के लिए प्रयोगात्मक सामग्री उपलब्ध कराई। यह सामग्री हलमीरा टी के सहयोग से दी गई। संस्था के समन्वयक अध्यापक दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि प्रयोगशाला और प्रयोगात्मक सामग्री नहीं होने से शिक्षण कार्य में समस्या आ रही थी। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने संस्था का आभार जताया है।