एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला नगर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए टैक्सी यूनियन ने पशुपालन विभाग परिसर से काली नदी तटबंध तक बाईपास सड़क बनाकर वाहन पार्किंग सुविधा विकसित किए जाने की मांग की है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष केसर सिंह धामी ने इस संबंध में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछले दो दशक में नगर में पार्किंग नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग और उद्योग विभाग की काफी भूमि खाली पड़ी हुई है। इस भूमि पर पार्किंग बनाई जा सकती है। तब तक बाईपास बनाकर समाधान संभव है।

error: Content is protected !!