
एन आई एन
खटीमा। एचएनबी पीजी कॉलेज खटीमा के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग ,उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 12 दिवसीय ईडीपी (आंत्रोंप्रोंन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम ) कार्यशाला के द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्राचार्य प्रो डॉ आशुतोष कुमार ने द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन अपने संबोधन से किया। नोडल अधिकारी डॉ हरेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षक जनार्दन चिलकोटी द्वारा प्रशिक्षुओं को उद्यमशीलता के गुणों से संबंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यशाला में 12 दिनों तक प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप,बिज़नेस आइडियाज एवं स्वरोज़गार स्थापना संबंधी महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान बताया कि इस देवभूमि उद्यमिता योजना में अहमदाबाद का प्रतिष्ठित ईडीआईआई संस्थान( आंत्रोंप्रोन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ) विशेष सहयोग कर रहा हैं। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के साथ साथ अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया जा रहा है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।