
एन आई एन
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खटीमा- पीलीभीत मार्ग के निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट से वार्ता कर तत्काल निराकरण कराए जाने को की मांग की। स्थानीय व्यापारियों, निवासियों द्वारा रोड की दुर्दशा से प्रभावित जनता ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल मौके का निरीक्षण कर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने एवं संबंधित ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान वहां पहुंचे लोगों ने उपजिलाधिकारी से उक्त मार्ग निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था पर काम पूरा न करने एवं जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रसिद्द पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मार्ग की दुर्दशा के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पूर्णागिरी यात्रियों को असुविधा दूर करने के लिए खटीमा टनकपुर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र कराने की मांग की है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।