
एन आई एन
पिथौरागढ़। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी और रामलीला कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली बुजुर्गों की रामलीला इस वर्ष 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव से शुरू होगी। समिति के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने बताया कि होली के चलते तालीम कुछ दिन रोकी गई थी। अब उसे फिर से शुरू कर दिया गया है उन्होंने सभी कलाकारों से नियत समय पर तालीम के लिए पहुंचने का आह्वान किया है। पिथौरागढ़ नगर में बुजुर्गों की रामलीला पिछले दो वर्षों से आयोजित की जा रही है।