
एन आई एन
पिथौरागढ़। डीडीहाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व प्राप्त हुई एक ब्लैड की पेटी के मालिक का पता आज लग गया। ब्लैड की पेटी के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई थी जिस पर रविवार को शुभम भट्ट, अनिल जोशियाल, देवेंद्र सिंह ने डीडीहाट पहुंच कर बताया कि उनकी विलकिंन्सन ब्लैड की पेटी खो गई थी। पहचान बताने पर पेटी उनके सुपुर्द कर दी गई।