
एन आई एन
खटीमा। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि समय रहते हमने जल की महत्वता को नहीं समझा तो आने वाले समय में जल की समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी और आने वाली पीढ़ी पानी की बूंद बूंद के लिए संघर्ष करेगी। हमने अपने भविष्य एवं आने वाली पीढियां के लिए जल संचय जल के उपयोग को समझना चाहिए। इस अवसर पर सीनियर सब इंस्पेक्टर विनोद जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम पानी के उपयोग के वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लेंगे, तो निश्चित रूप से जल स्रोतों एवं प्राकृतिक जल संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़कर पानी का अधिक से अधिक भंडारण किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता आयुष रावल, जिला विकास प्राधिकरण की अधिवक्ता चंचल सिंह, अधिवक्ता इलियास सिद्दीकी, महिला अधिवक्ता शाहाना बेगम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।