
खटीमा। बुधवार को उपजिला अस्पताल खटीमा की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत टीम ए की डॉ देश दीपक गौड ,डॉ.सुनाक्षी सक्सेना, नुपुर पाण्डेय के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सबौरा में निःशुल्क टी-3 (टेस्ट, ट्रीट, टॉक)एवम स्वास्थ्य कैंप किया गया । डॉ. सुनाक्षी सक्सेना के द्वारा 5 से 19 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। सी एच ओ निकिता के द्वारा निःशुल्क बीपी, शुगर जांच की गई। एचआईवी विभाग से धर्मेंद्र गुप्ता ने उपस्थित लोगों को एचआईवी की जानकारी दी।नुपुर पाण्डेय के द्वारा निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। इस दौरान काउन्सलर विजेता पांडेय, संजीव जोशी, आशा लतामंगेश,मीना चन्द,आगनवाड़ी केंद्र से सुरेश्वती, शर्मिला , विद्यालय परिवार से सुरेंद्र सिंह बोहरा आदि उपस्थित रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।