
एन आई एन
पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड मूनाकोट में झौल खेत से तल्ली रियासी तक खस्ताहाल सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य को स्वीकृति मिल गई है। विधायक बिशन सिंह चुफाल के प्रयासों से शासन ने इसके लिए 82 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। क्षेत्र वासियों ने सुधारीकरण डामरीकरण कार्य को स्वीकृति मिलने पर विधायक बिशन सिंह चुफाल का आभार जताया है। सड़क में डामरीकरण होने से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को फायदा मिलेगा साथ ही चौपखिया मंदिर तक खराब हो चुकी सड़क की हालत भी सुधरेगी।