एन आई एन

पिथौरागढ़। बास्ते गांव के तोक किनीगाड़ में शुक्रवार को स्वच्छ दुग्ध गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोहरा ने गोष्ठी में शामिल लोगों को दुग्ध व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने दुग्ध संघ से जुड़ी महिलाओं को बर्तन वितरित किए। विभाग की ओर से दूध की जांच के लिए किट भी उत्पादकों को उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में दुग्ध विकास विभाग के नरेश सिंह ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र बोहरा, दुग्ध संघ अध्यक्ष विनोद भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!