
एन आई एन
पिथौरागढ़। बस्ते ग्राम सभा के अंतर्गत किनीगाड. चिमुशी तक लोगों को अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा। जिला पंचायत ने गांव तक सड़क पहुंचा दी है। शुक्रवार को जिला पंचायत के प्रशासक दीपिका बोहरा ने फीता काट कर सड़क का शुभारंभ किया। इससे पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। सड़क बन जाने से 1500 की आबादी लाभान्वित होगी। इस दौरान प्रशासक दीपिका बोहरा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र बोहरा, ग्राम प्रधान मोहन तिवारी, विनोद भट्ट, विनोद मेहरा, धरम कार्की, भैरव, ललित शौर्य, नारायण सोराडी, आदि मौजूद रहे।