
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले के होनहार युवक मोहित ऐरी ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने इस परीक्षा में देश भर में 1173वीं रैंक हासिल की है। मानस एकेडमी से स्कूली शिक्षा लेने के बाद उन्होंने पंतनगर से बीटेक किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता हरीश सिंह, माता भावना देवी और दादा किशन सिंह के साथ ही मानस एकेडमी के बेहतरीन शैक्षणिक माहौल को दिया है। मानस एकेडमी के संस्थापक डॉ अशोक पंत, निदेशक मीनू भट्ट, देवाशीष पंत, प्रधानाचार्या सुनीता रावत ने मोहित को बधाई दी है।