एन आई एन

पिथौरागढ़। अवैध शराब बेचने और शराबी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चंद्र पांडे ने चैकिंग के दौरान दुकान की आड़ में शराब बेचने वाले दीपक कुमार भट्ट निवासी घुंसेरा गांव को गिरफ्तार किया है। वहीं ऐंचोली क्षेत्र में राजकुमार यादव निवासी पवन विहार कॉलोनी, धारचूला में वीरेंद्र सिंह सोनाल, निवासी हाट, थल में मनोज सिंह खडायत निवासी डीडीहाट, बलुवाकोट में राशिद हुसैन निवासी भवानीगंज, कनालीछीना में गोविंद सिंह निवासी हल्द्वानी को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा जिले भर में मिशन मर्यादा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 211 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

error: Content is protected !!