
एन आई एन
पिथौरागढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने गंगोलीहाट महाविद्यालय में एम ए कक्षाओं के संचालन की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन सौपा , जिसमें कहा गया है कि कक्षाओं का संचालन नहीं होने से क्षेत्र के युवाओं को दूर दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द कक्षाओं का संचालन नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र संघ कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, गौरव पंत, गौरव बोरा आदि शामिल रहे।