एन आई एन

पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज कुम्डार के विद्यार्थियों को एसएलसीएम ग्रुप ने नये शिक्षा सत्र से पहले स्कूल यूनिफार्म और स्टेशनरी उपलब्ध कराई। आज विद्यालय में सामग्री का वितरण किया गया। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता दिनेश चंद्र भट्ट ने दिल्ली की गैर सरकारी संस्था साई संस्कार फाऊंडेशन से इसके लिए निवेदन किया था। संस्था की पहल पर एसएलसीएम ग्रुप ने यह सामग्री उपलब्ध कराई है। संस्था के तुषार मदान आज वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डॉ. भुवन चंद्र धारियाल ने यूनिफार्म के प्रायोजक संदीप सबरवाल और साई संस्कार फाउंडेशन का आभार जताते हुए तुषार मदान को सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के समन्वयक अध्यापक दिनेश चंद्र भट्ट ने किया।

error: Content is protected !!