


एन आई एन
पिथौरागढ़। खड़किनी गांव निवासी जतिन कुमार पांडे का खोया हुआ टैब पुलिस ने 18 घंटे में बरामद कर उन्हें सौंप दिया। जतिन ने पुलिस को सूचना दी कि उनका टैब गायब हो गया है। जिसकी कीमत करीब 40000 रुपए है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर टैब को बरामद कर जतिन को सौंप दिया। जतिन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
