एन आई एन
पिथौरागढ़। देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचे अपर निदेशक पशुपालन भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने बुधवार को पॉलीक्लिनिक सदर पशु चिकित्सालय, कुक्कुट परिक्षेत्र बिण का निरीक्षण किया। उन्होंने पॉलीक्लिनिक के शेष कार्य को जल्द पूरा करते हुए 1 अप्रैल से ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नान प्लान के बजट को 20 मार्च से पहले खत्म करते हुए कुकुट परिक्षेत्र में रंग रोगन, पुराने बाडो को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय पशुपालन मिशन के लाभान्वित के कुक्कुट और बकरी यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मुख्य पशु पालन अधिकारी डॉक्टर लाल सिंह सामंत, डॉक्टर मनोज कुमार जोशी, डॉक्टर सौरभ भट्ट आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!