एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कैप्टन प्रकाश सिंह, सूबेदार मेजर गिरधर सिंह, कैप्टन उमेश फुलेरा, पूर्व सैनिक गोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह डिगारी को सम्मानित किया। इस दौरान हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने होली गायन भी किया। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने की। उन्होंने कहा कि संगठन समाज के वंचित तबको को हर संभव मदद देने के लिए प्रयास कर रहा है। वहीं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी कार्य किये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!