एन आई एन
पिथौरागढ़। जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने इंट्रीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मूनाकोट, जाखपंत, भटेडी, रज्यूड़ा के 250 किसानों को केंचुए का वितरण किया। कार्यक्रम फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर कुमार जैन, विकास अधिकारी यतेंद्र कुमार, राजकुमार यादव के मार्ग निर्देशन में हुआ। फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि केंचुए से वर्मी खाद तैयार होगी जिसे किसानों की उत्पादन लागत घटेगी और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। फाउंडेशन इस क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

error: Content is protected !!