
एन आई एन
पिथौरागढ़। चिन्हीकरण की मांग को लेकर वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष जगदीश जोशी के नेतृत्व में आज टकाना रामलीला मैदान में धरना दिया गया। आंदोलनकारियों ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से चिन्हीकरण की मांग को लेकर कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं, इससे आंदोलनकारी खासे आहत हैं। समिति की ओर से डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अविलंब चिन्हीकरण कराये जाने की मांग की गई है। धरने में तमाम लोग मौजूद रहे।