न्यूज आईएन

खटीमा। शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में राज्य आंदोलनकारी गणेश मुडेला का निधन हो गया। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
गौहर पटिया निवासी गणेश सिंह शुक्रवार देर शाम बाइक से कंजाबाग मार्ग से बाईपास होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आई एक मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल गणेश को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से खटीमा नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी नवीन बोरा रणदीप पोखरिया सतीश भट्ट विनोद चंद आदि अस्पताल पहुंचे। बता दे की गणेश राज्य आंदोलनकारी होने के साथ ही क्षेत्रीय युवक समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!