
एन आई एन
पिथौरागढ़। नियमतिकरण नियमावली की मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का आंदोलन 246 वे दिन भी जारी रहा। शनिवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास ग्रह बिर्थी परिसर में पौधारोपण किया गया। निगम कर्मियों ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पौधारोपण करने वालों में खिला दानू, मनोहर सिंह, चंचल सिंह, गोपाल बिष्ट, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।