
एन आई एन
खटीमा। पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 19 लीटर करीब 56 पाउच अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी की पहचान नगला तराई निवासी सुरेन्द्र सिंह धामी उर्फ चन्दर सिंह धामी पुत्र जगत सिंह धामी के रूप में हुई। पुलिस ने उसका आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर लिया है। पुलिस टीम में उनि प्रदीप शर्मा अ उनि प्रमोद जोशी,कानि दीपक रावल, कानि किशन सिंह शामिल थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।