खटीमा। झनकईया पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 3 मार्च 2025 को भीलैया निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उसकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा पकड़िया से चोरी कर ली गई है। इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जतिन राणा पुत्र विनोद राणा निवासी टेड़ाघाट चारूबेटा से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में निरीक्षक देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक मनोज देव, कांस्टेबल रमेश जीना और चंदन सिंह थे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!