
एन आई एन
पिथौरागढ़। मेलापानी देवलथल सड़क को ठीक कराये जाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी मुखर हो गए हैं। मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार की अगुवाई में इस संबंध में जिलाधिकारी की ज्ञापन सौंपा गया। क्षेत्र वासियों ने कहा कि मेलापानी से देवलथल तक बनी सड़क का डामर उखड़ चुका है। मेलापानी के पास बना पुल जर्जर हाल है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। ग्रामीणों ने इस समस्या को देखते हुए सड़क पर डामरीकरण और नए पुल का निर्माण कराये जाने की मांग जिला अधिकारी के सामने रखी। क्षेत्र वासियों ने कहा कि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
