
एन आई एन
पिथौरागढ़। एसएसबी की 55 वी वाहिनी द्वारा जलतूरी गांव में हिसालु फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यवाहक कमांडेंट राकेश कुमार रमन के मार्गदर्शन में उप कमांडेंट प्रशांत कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण का समापन करते हुए कहा कि यह शिविर क्षेत्र के लोगों को स्वावलंबी बनाने में सहायक होगा। ग्रामीणों ने इस प्रशिक्षण के लिए एसएसबी की 55वीं वाहिनी का आभार जताया।