
एन आई एन
पिथौरागढ़। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा के निर्देश पर कनालीछीना विकासखंड के अमकोट गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं का उपचार करने के साथ ही उन्हें दवा पान और दवा स्नान कराया गया। शिविर में पशुओं का बधिया करण भी हुआ। साथ ही पशुपालकों को पशुधन बीमा केसीसी एस एलएम योजनाओं की जानकारी दी गई।