एन आई एन
पिथौरागढ़। भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा आज भारी वर्षा व बर्फबारी के पूर्वानुमान के तहत प्रभारी जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इस दौरान सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन को सही रखने के साथ ही दुर्घटना होने की संभावना पर तत्काल सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को कहा है। कहीं पर भी कोई व्यक्ति फंसा हो तो यथाशीघ्र खाद्य सामग्री व चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। स्कूलों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इस दौरान पर्यटकों को आवागमन की अनुमति न दी जाए। समस्त कर्मचारियों को आपदा उपकरणों के साथ तैनात रहने को कहा गया है, साथ ही सड़क विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सहित अन्य सभी विभागों को मोटर मार्ग बंद होने की दशा में शीघ्र खोलने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग के सभी उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, थाना चौकी के जवान आपदा उपकरण एवं वायरलेस के साथ तैनात रहेंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल स्विच ऑफ न करें। बरसाती, छाता, टॉर्च व हेलमेट के साथ तैयार रहेंगे।

error: Content is protected !!