
एन आई एन
पिथौरागढ़। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ने जिले के तीन उपकेंद्र बांस, मर्सोली और शकुन को मानको पर खरा पाया है। तीनों उप केंद्रों को प्रमाण पत्र दिए गए हैं। सीएमओ डॉक्टर जयराज सिंह नबियाल ने इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए तीनों केंद्रों के सीएचओ को सम्मानित कर बधाई दी।