एन आई एन
पिथौरागढ़। पीलिया के बढ़ते हुए मामलों को देख जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली जानकारी में यह बात सामने आएगी यह रोग बच्चों में अधिक हो रहा है। जबकि माता-पिता कम प्रभावित हो रहे हैं। आशंका है कि बच्चे सार्वजनिक स्थलों और विद्यालय में पेयजल का उपयोग कर रहे हैं, इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों को अभियान चलाकर 3 दिन के भीतर पेयजल टैंकों की सफाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इसके बाद विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा कोई खामी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!