एन आई एन
पिथौरागढ़। इंटर सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला पंचशूल सेंटिनल्स और फेबुलस 14 के बीच हुआ फेबुलस 14 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 180 रन बनाए जवाब में पंचशूल की टीम मात्र 31 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरा मुकाबला एसपी11 और माइटी एसएसबी 11 के मध्य खेला गया। एसपी 11 ने पहले खेलते हुए 140 रन बनाए। जवाब में एस एसबी की टीम 127 रन पर आउट हो गई। तीसरा मुकाबला माइटी हाइलैंड्स और करेजियस 55 के मध्य खेला गया। करेजियस 55 ने पहले खेलते हुए 109 रन बनाए जवाब में उतरी माइती हाइलैंड्स की टीम 73 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुकाबलों का शुभारंभ एसीएमओ डॉक्टर स्वप्निल और पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी ने किया।

error: Content is protected !!