एन आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर के बोर्ड परीक्षार्थियों को आज शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की रजत पदक विजेता काजल फर्सवाण रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया ने की। प्रधानाचार्य नवीन चंद शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य नवीन चंद शर्मा ने परीक्षाओं के दौरान दिनचर्या सही रखने खान-पान ठीक रखने और तनाव से दूर रहने के लिए जरूरी टिप्स दिए।