एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बुधवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में 778 पेयजल योजनाओं की समीक्षा की गई, इसमें पाया गया कि जिले में 85 पेयजल योजनाएं अपूर्ण है। इनमें पेयजल निगम गंगोलीहाट की 33 पेयजल निगम डीडीहाट कि 18 पेयजल निगम पिथौरागढ़ की 10 जल संस्थान डीडीहाट की 21 जल संस्थान पिथौरागढ की तीन पेयजल योजना शामिल है। इसके अलावा सात पेयजल योजनाओं का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इनमें गंगोलीहाट विकासखंड की बेलपट्टी पंपिंग योजना बासुकीनाथ पंपिग योजना कनालीछीना विकासखंड की गर्खा पेयजल योजना शामिल हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं को कार्यों में तेजी लाने और निर्माणाधीन बेल के अवशेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन के नोडल आर एस धर्मसत्तछ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।