एन आई एन
पिथौरागढ़।
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय के लिए एसएसबी के उप महा निरीक्षक परीक्षित बेहरो उप, महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, कमांडेंट आशीष कुमार और नेपाल के अधिकारी उप महानिरीक्षक दीपक अधिकारी के साथ बैठक हुई। बैठक में सीमा पर होने वाले अपराधों की प्रभावी जांच और नियंत्रण, सीमा क्षेत्र में तीसरे देश के नागरिकों की आवाजाही की प्रभावी जांच, सुरक्षा परिदृश्य के अवलोकन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों देशों की सुरक्षा बलों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया। दोनों देशों के अधिकारियों ने आपसी विश्वास और सामूहिक सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी बैठक में लिया।
![](https://newsindonepal.com/wp-content/uploads/2025/02/859f295f-6963-429d-8755-26e65e3068dd.jpeg)