न्यूज आईएन
खटीमा। नानकमत्ता के दियूरी मोड़ पर गुरुवार की रात्रि खटीमा निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा के मोहम्मदपुर भूड़ीया निवासी विश्वनाथ पुत्र सुदामा बाइक से सितारगंज से अपने घर की ओर लौट रहा था। इस ही बीच नानकमत्ता के दियूरी मोड़ पर अचानक उसकी बाइक रपट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे आपातकालीन सेवा 108 की मदद से सितारगंज के अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने रेफर कर खटीमा के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बाइक रपटने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। बता दें कि वह सितारगंज में सिडकुल में नौकरी करता था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटों को रोता बिलखता छोड़ गया।
मृदुल पांडेय
खटीमा।