न्यूज आईएन

खटीमा। केंद्रीय विद्यालय खटीमा में विद्यालय प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन विजय सजवान, तहसीलदार, खटीमा क्षेत्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उनका हरित स्वागत करते हुए प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया। विद्यालय विद्यालय की शिक्षिका हरप्रीत कौर के साथ दो विद्यार्थियों वेदिका मेहता कक्षा 2 और हर्षिका राणा कक्षा 2 ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्राचार्य ने बताया कि सर्वप्रथम विद्यालय में कक्षा दसवीं के पहली बार बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। ज्ञात हो की 2025 में केंद्रीय विद्यालय खटीमा के दसवीं कक्षा के 30 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे । विद्यालय की गृह परीक्षाओं की संदर्भ में चर्चा की गई। केंद्रीय विद्यालय में दिनांक 1 मार्च से गृह परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी जो कि दिनांक 17 फरवरी तक चलेंगी । केंद्रीय विद्यालय का नव निर्माणाधीन भवन लगभग तैयार है और आज कल परिसर में प्रार्थना सभा स्थल और खेल के मैदान को समतल बनाने का कार्य चल रहा है। इस महीने तक सभी कार्य लगभग पूरे हो जाएंगे और मार्च माह में विद्यालय नए भवन का अधिग्रहण करेगा। केंद्रीय विद्यालय खटीमा में सत्र 2025 26 से कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय खुलने जा रही है। अतः नई कक्षा के लिए विद्यार्थियों के फर्नीचर एवं प्रयोगशालाओं के वस्तुओं के क्रय करने अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया गया। सत्र 2025 26 के लिए विद्यालय के बजट पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन शिक्षिका जैनब निजाम ने किया ।विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नकुल चंद ने विद्यालय की शैक्षिक प्रगति के बारे में बताया। चंद्रप्रभा शिक्षिका ने केंद्रीय विद्यालय की उपलब्धियां और उसकी योजनाओं के संदर्भ में एक पीटीटी प्रदर्शित की । सदस्य भावना उपाध्याय ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और प्री बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर चर्चा की। अंत में हरप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगोष्ठी के अध्यक्ष सहित सभी सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!