एन आई एन
पिथौरागढ़। सेराघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति को किराएदार का सत्यापन नहीं करना महंगा पड़ गया। चौकी प्रभारी सेराघाट भुवन गहतोड़ी ने चैकिंग के दौरान गणाई में मकान मालिक बलवीर सिंह को बगैर सत्यापन के किराएदार रखना पाया। जिस पर उनके खिलाफ 10000 रूपये चालान की कार्रवाई की गई।