एन आई एन
पिथौरागढ़।आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मूनाकोट विकासखंड के बडालू बिषखोली, राज्यूरा, भटेडी और जाखपंत के 250 किसानों को कंपोस्ट बेड और एजोला बेड उपलब्ध कराये। किसानों को वर्मी कंपोस्ट और एजोला तैयार करने की विधि भी सिखाई गई। इससे किसानों की रासायनिक खादों पर निर्भरता कम होगी किसान एजोला का उत्पादन कर अपनी गाय मुर्गी बकरी आदि को खिला सकेंगे, जिससे दूध की मात्रा बढ़ेगी इस अवसर पर डेवलपमेंट ऑफिसर राजकुमार यादव, जितेंद्र कुमार, हितेश भट्ट, कम्युनिटी फैसिलिटेटर दीपक चंद्र जोशी, हिमांशु खैर, कल्पना देवी आदि मौजूद रहे।