एन आई एन
पिथौरागढ़। कई दिनों से दिन में खिल रही चटक धूप के बाद मंगलवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली। मुनस्यारी तहसील की पंचाचूली, हंसलिंग, छिपलाकेदार, नाग्नीधूरा में बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिला मुख्यालय में भी सुबह से बादल,हल्की बूँदाबादी तो कभी हल्की धूप सी खिल रही है। हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आ गई है। ठंड के चलते आज बाजारों में भी भीडभाड कम रही।