एन आई एन

पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के तल्ला भैंसकोट निवासी ललित सिंह दसौनी पिछले एक सप्ताह से लापता है। परिजनों ने कई जगह खोजबीन की लेकिन पता नहीं लग सका। इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है। पुलिस को बताया गया है कि ललित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ललित की खोजबीन में जुटी है। यदि किसी को यह व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी जानकारी 9149125930 में देने का कष्ट करें.

error: Content is protected !!