न्यूज आईएन
खटीमा। नागरिक चिकित्सालय खटीमा में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के सी पंत और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ वी पी सिंह द्वारा पल्स अनीमिया महा अभियान का शुभारंभ किया गया। डॉ वी पी सिंह जी द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में अवगत कराया गया कि पल्स अनीमिया महा अभियान के अंतर्गत विकास खंड खटीमा में समस्त गर्भवती महिलाओं की एनीमिया की जांच निकटवर्ती स्वास्थ्य उपकेंद्र में ए एन एम और सी एच ओ द्वारा निःशुल्क की जाएगी तथा जांच के अनुरूप ही गर्भवतियों को उपचार प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह, ए एन एम हेमलता, गीता धामी, आशा आदि उपस्थित रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।