न्यूज आईएन

खटीमा। पल्स एनीमिया महाअभियान के अंतर्गत नागरिक चिकत्सालय में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी के द्वारा गोटिया वार्ड नंबर 6 खटीमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही हिमोग्लोबिन जांच कैंप किया गया। महिला इस दौरान महिला चित्साधिकारी डॉक्टर शैलजा ने गर्भवती महिलाओं को पोषण, आयरन कैल्शियम कब लेनी चाहिए बताया। नर्सिंग ऑफीसर निर्मला धामी ने गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन जांच की। साथ में हिना आशा, मीना, देवकी आशा, रेनू आशा, गीता आशा ने सहयोग किया, आंगनवाडी कार्यकर्ति रूबी, सहायिका गुलशन उपस्थित रहे ।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!