एन आई एन
पिथौरागढ़। देवभूमि शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ नीरज चंद्र जोशी ने नगर के लिंक रोड जीआईसी रोड एपीएस रोड जाखनी चंडाक आदि क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि नगर में जल्दी ही ए एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। इससे ओवर स्पीड वाहन चालकों को तत्काल पकड़ा जा सकेगा।